सोमवार, 12 अगस्त 2013

समाधान

व्यवहार और मानसिक क्रियाएं तो मानवीय व्यक्तित्व के एक पहलू भर हैं ; अंशमात्र हैं।  अंश को जानने के लिए सम्पूर्ण का ज्ञान आवश्यक है तथा निम्नतम को पूर्ण रूप समझने के लिए उच्चतम को जानना अनिवार्य है ; क्योंकि पूर्णता में अंश का अस्तित्व समाहित है और उच्चतम में ही निम्नतम का समाधान निहित है।  यही भारतीय मनोविज्ञान है , जिसके नूतन आगमन की घड़ी प्रतीक्षारत है।  उसमें समस्त मानसिक समस्याओं का समाधान ही नहीं , अपितु मानसिक चेतना का ऊर्ध्वगमन भी समाहित है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें