रविवार, 11 अगस्त 2013

वास्तविक आत्मा का लक्षण है __ सकारात्मकता।  सकारात्मकता का तात्पर्य है कि किसी भी रूप
में और किसी भी परिस्थिति में विश्वास का भाव स्थापित रखना ; ऐसा विश्वास जो सदा विधेयात्मक हो साथ ही श्रेष्ठ और शुद्ध भी हो।  विश्वास का सम्बन्ध हमारे अस्तित्व से होता है ; जिसके धरातल पर सम्पूर्ण जीवन स्थिर रहता है। 

अपने अस्तित्व को नकार देना ही नकारात्मकता है और उसे स्वीकारना तथा उसके अनुसार व्यवहार करना ही सकारात्मकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें