रविवार, 11 अगस्त 2013

संवेदना ही लोक-कल्याण एवं आत्म-कल्याण का आधार है और इसीसे सेवा -भाव प्रस्फुटित होता है।  


अहं है -- प्रकृति और आत्मा का सम्बन्ध-सूत्र और दोनों के बीच का सम्बन्ध।  इसे इस प्रकार भी कहा जा सकता है कि अहं वह झरोखा है ; जिससे आत्मा प्रकृति के सौन्दर्य को निहारती है ; जबकि का अर्थ है कि स्वयं को ही झरोखा मान लेना।  यही वह विकार है , जो व्यक्तित्त्व को ही नष्ट कर देता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें